चम्बल परियोजना से भीलवाडा को नही मिलेगा दो दिन पानी’

Apr 2, 2024 - 15:56
 0  38
चम्बल  परियोजना से भीलवाडा को  नही मिलेगा  दो दिन पानी’

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

 भीलवाड़ा। चम्बल पेयजल परियोजना के अंतर्गत फेज-1 पैकेज-2 के तहत किये जा रहे संचालन एवं संधारण कार्य में, वार्षिक संधारण हेतु आरोली डब्ल्युटीपी सहित 1400/1300/1200 एम.एम.एस ट्रान्समिसन मेन में 48 घंटे के शटडाउन की आवश्यकता है, जिसमें आरोली डब्ल्युटीपी में स्थित 22.50 एमएलडी क्षमता के सी.डब्ल्यू आर की सफाई, फिल्टर प्लांट की मेन चेनल की सफाई व त्रिवेणी ऑफटेक के लिंकेज मेनटेनेन्स सहित अन्य संधारण संबंधी कार्य करवाये जाने हैं। जिसके लिए 5 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 7 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक 48 घंटे, दो दिन का शटडाउन रहेगा जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले में चम्बल पेयजल से होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow