गंगापुर चौराहा से विशाल मेगा मार्ट तक हटाए अतिक्रमण

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाडा। नगर परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुधवार को गंगापुर चौराहा से विशाल मेगा मार्ट तक सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया, परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि सड़क पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से आवाजाही बाधित हो रही थी जिस पर परिषद द्वारा गंगापुर चौराहा से विशाल मेगा मार्ट चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटाकर मार्ग की आवाजाही को सुनिश्चित किया एवं अतिकर्मियों पर पेनल्टी लगाई जाकर उनको भविष्य में अतिक्रमण नहीं किए जाने हेतु पाबंद किया गया।
What's Your Reaction?






