मातृशक्ति को शास्त्र के साथ शस्त्र का भी प्रशिक्षण

मातृशक्ति को 21 तलवार व भारत माता की 21 तस्वीर भेंट
जावरा :-जगदीश राठौर
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा के समीप बरखेड़ी में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर अंबे माता मंदिर पर अंबे माता तथा भारत माता की महा आरती तथा शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा गरबा महोत्सव पर शानदार प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर जितेंद्र सिंह बरखेड़ी ने बताया कि हमें शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का ज्ञान भी होना आवश्यक है और हमारे घरों में एक-एक शस्त्र होना अति आवश्यक है हम सबके पास महंगे मोबाइल फोन है किंतु शस्त्र नहीं है बालक बालिकाओं व मातृशक्ति को नृत्य सीखने के बजाय उन्हें लाठी व तलवार चलाना सीखना चाहिए । जितेंद्र सिंह बरखेड़ी ने अपने गृह गांव से शुरुआत करते हुए नवमी के दिन कन्या पूजन के अवसर पर बालिकाओं को शील्ड या और कोई पुरस्कार देने के बजाय अपनी तरफ से मां शक्ति स्वरूपा 21 तलवार तथा भारत माता की 21 तस्वीर भेंट करने की शुरुआत की हालांकि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान ने एक हजार महापुरुषों की प्रतिमा लगाने का जो प्रण लिया है उसमें अब हर प्रतिमा के अनावरण के अवसरपर 101 तलवार भेंट करने का संकल्प लिया गया है उसी से उन्हें भी यह प्रेरणा मिली है आपने देश, धर्म, संस्कृत एवं वसुदेव कुटूम्बकम की बात दोहराते हुए कहा कि हम सब सनातनी हैं और सनातन ही हमारा धर्म है । ग्राम बरखेड़ी के सभी युवाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर बजरंग दल के जितेंद्र राठौर, कमल धाकड़, जगदीश माली, जितेंद्र सिंह चंद्रावत, बंशीलाल कुमावत , अमृत कुमावत , हरिओम प्रजापत, आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता ग्रामीणजन उपस्थित रहे । संचालन बंशीलाल कुमावत ने किया । आभार विवेक कुमार ने माना । कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता का निर्वाह किया ।
What's Your Reaction?






