एसटी-एससी मामले के तीन वांछीत अपराधियों को पुलिस ने किया गिरप्तार

Sep 24, 2023 - 05:17
 0  32
एसटी-एससी मामले के तीन वांछीत अपराधियों को पुलिस ने किया गिरप्तार

अनूपगढ :- डी एल सारस्वत

एसटी-एससी मामले के तीन वांछीत अपराधियों को पुलिस ने किया गिरप्तार अनूपगढ।

आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर अनूपगढ़ पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तेद है। पुलिस द्वारा विधानसभा चुनावों के मध्यनजर गश्त के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वर चंद्र जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने दौरानें गस्त जगतार सिंह(37) पुत्र मन्दर सिंह जाति मजहबी सिख निवासी करणपुर जिला श्रीगंगानगर, सुनिल कुमार(28) पुत्र भोलाराम जाति ब्राह्मण निवासी करणपुर तथा सदींप देवल(32) पुत्र सुन्दर देवल जाति मेघवाल निवासी करणपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि तीनों गैरसायल पुलिस थाना करणपुर के मारपीट व एससी/एसटी के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow