एरिया डोमिनेशन अभियान

पुलिस की 21 टीमो द्वारा 103 अपराधियो को किया गिरफ्तार
सरवाड़ :-राहुल माली
सरवाड एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत केकडी जिला पुलिस की 21 टीमो द्वारा साठ स्थानों पर दबिश देकर अवैध गतिविधियों में लिप्त कुल 103 अपराधियो को गिरफ्तार किया। इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक केकडी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में एरिया डोमिनेशन एवम।रेड अभियान के तहत संगठित अपराधियो, भगोड़े, उदघोषित, मफरुर, इनामी अपराधी, स्थायी वारंटियों, आदतन अपराधियो एवम वांछित अपराधियो की धरपकड़ कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी रामचन्द्र सिंह, क्षेत्रीय पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया की अपने अपने थाना क्षेत्र में अलग अलग टीमो का गठन कर एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जाए वही इसी क्रम में शनिवार को केकडी जिला पुलिस द्वारा गठित 21 टीमो द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर उनसे पूछताछ कर उनकी वर्तमान पृष्ठभूमि एवम उनके कार्यकलापो के सम्बंध में जानकारी एकत्रित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमे 19 गिरफ्तार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर, पूर्व में चालांनशुदा 26, अन्य के विरुद्ध इंसदादी कार्यवाही करते हुए धारा 170 बी एन एस एस में 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
What's Your Reaction?






