"एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत किया वृक्षारोपण

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
बनेड़ा । तहसील के गांव छतरी खेड़ा में "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत वृक्षारोपण किया। भाजपा के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा मंडल टीम द्वारा गांव छतरी खेड़ा में चारभुजानाथ मंदिर परिसर पर 51 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बनेड़ा मंडल के बूथ नंबर 63 छतरी खेड़ा के बूथ अध्यक्ष पांचू लाल माली ने बताया कि छतरी खेड़ा चारभुजा नाथ के परिसर पर विभिन्न प्रजातियो के छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए ।उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लिया । इस बारिश के सीजन में करीब 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस दौरान टीम से देवराज गुर्जर, राजू गुर्जर, प्रभु लाल माली, प्यार चंद गुर्जर, जगदीश ,सरवन मौजूद रहे
What's Your Reaction?






