उतराखंड चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा सम्पूर्ण कर लौटा
सत्यनारायण सेन गुरलाँ
गुरलाँ / भीलवाड़ा 40 श्रद्धालुओं का जत्था एक बस से गुरलाँ सदाबहार महादेव मंदिर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। चलो उतराखड यात्रा द्वारा श्रद्धालु को यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ होते पहुंचेगे साथ ही गुप्तकाशी,देवप्रयाग, त्रियुगीनारायण ,विष्णु प्रयाग, ऋषिकेश , मन्शादेवी , मेहन्दीपुर बालाजी ,खाटुश्याम ,जिणमाता सालासर बालाजी , पु्ष्कर से भीलवाड़ा गुरलाँ, गंगापुर के सद्धालु ने उतारा खड की यात्रा की यात्रा से आने पर परिवार जनों ने स्वागत किया
What's Your Reaction?






