सेटेलाइट हॉस्पिटल में नव पद स्थापितों का किया स्वागत
सेटेलाइट हॉस्पिटल में नव पद स्थापितों का किया स्वागत
गंगापुर रामप्रसाद माली
सोमवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर द्वारा सेटेलाइट हॉस्पिटल गंगापुर के नवनियुक्त यूटीबी भर्ती में पद स्थापित हुए नर्सिंग ऑफिसर एवं लैब टेक्नीशियन तथा रेडियोग्राफर का हार्दिक अभिनंदन किया गया यूनियन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सेटेलाइट हॉस्पिटल के पीएमओ पद पर नवसृजित डॉ राजेंद्र कुमार मौर्य का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मारू ने बताया कि अस्पताल में नवागंतुक नर्सेज का समस्त स्टाफ द्वारा माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर हार्दिक स्वागत किया गया पीएमओ डॉ राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा सैटेलाइट अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हम सबको मिलकर पूरी निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से कार्य करना होगा ताकि मरीजों की सेवा में कोई कमी ना रहे नूर मोहम्मद खान ने समस्त नर्सिंग ऑफिसर को शपथ दिलाई की कार्य के प्रति जिम्मेदार होकर मरीजों की सेवा में हमेशा निरंतर कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सविता मौर्य डॉक्टर संध्या नलवाया मेघा सामरिया श्याम स्वरूप रमेश अविनाश मीणा डॉ हर्ष भारद्वाज डॉ मनीष जैन। नव आगंतुक नर्सिंग ऑफिसर सुनीता जीनगर मंजू मीणा, अपूर्वा प्रजापत ,आकांक्षा चौहान अंकिता ,प्रियंका जाटव पिंकी खटीक गायत्री धाकड़ वी तारा जाट सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महावीर प्रसाद जोशी राजेश प्रसाद जीनगर शाहिद अंसारी प्रिया जेलिया सीमा कटारिया पिंकी खाटवा भूपेंद्र प्रजापत आनंद वैष्णव मुकेश सेन प्रीतम कोठारी अंजुला धाकड़ विष्णु कुमार गौरव पटवारी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे
What's Your Reaction?






