शान्ति भंग सहित विभिन्न मामलो में 41 आरोपी गिरफ्तार ।

भीलवाड़ा(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा। जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शांति भंग करने के आरोप सहित विभिन्न मामलो में 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार:-
पुलिस थाना प्रतापनगर ने आकाश प्रजापत, इदरिस कुरेशी, ईरशाद कुरैशी पिता अब्दुल लतीफ ,शौकिन कुरैशी को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना भीमगंज ने धर्मराज आचार्य को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना सदर ने गोविन्द सोनी को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना माण्डलगढ ने शंकरलाल बागरिया दुर्गा सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना बिजौलिया ने प्रेमशंकर मेघवाल, बबलू बैरवा राजू भील,दिलखुश सुथार ,रमेश बलाई को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना आसीन्द ने मेवाराम बागरिया,पेमा बागरिया, गोपाल बागरिया को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना हनुमाननगर ने नरसी टिलोर को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना पण्डेर ने जोरावर कंजर को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना गुलाबपुरा ने जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना शम्भूगढ ने रघुनाथ देवा गुर्जर को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना माण्डल ने लादु लाल गुर्जर ,देवा लाल भील नारायण लाल भील गोवर्धन भील सज्जन सिहं राजपूत लालचन्द भील को गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना बागोर ने तुलसीराम भील,मुकेश उर्फ मूलचंद भील,किशन उर्फ छोटू भील,राजू सेन को गिरफ्तार किया ।
प्रकरणों में वांछित 10 आरोपी गिरफ्तार :-
पुलिस थाना प्रतापनगर ने रोहित रेगर, पवन कुमार उर्फ पिन्ट नायक को प्रकरण में गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना कोटडी ने रामलाल जाट ,दशरथ गुर्जर को प्रकरण में गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना करेडा ने लक्ष्मण लाल नायक को प्रकरण में गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना शाहपुरा ने मदन लाल तेली, आदराम गुर्जर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गुलाबपुरा ने मोहन गुर्जर हंसराज कौर को प्रकरण में गिरफ्तार किया ।
What's Your Reaction?






