वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत झालेश्वर सरोवर का किया पूजन

भीलवाड़ा। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को जल संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश व प्रदेश में हमारी संस्कृति रही है कि हम नदी, तालाब सहित सभी जल स्रोतों की पूजा करते हैं। जल के बिना जीवन नहीं है ना ही जल के बिना हरियाली संभव है।
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत बुधवार को जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां वे वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत मांडलगढ़ के झालेश्वर सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री कुमावत ने कहा कि जल संरक्षण का उद्देश्य ताजे पानी के प्राकृतिक संसाधन का स्थायी प्रबंधन करना , जलमंडल की रक्षा करना और वर्तमान और भविष्य की मानवीय मांग को पूरा करना है। जल के संरक्षण से ही जल की कमी से बचना संभव हो सकता है ।
मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 5 जून से 20 जून तक चलाया जा रहा है।
इस दौरान आमजन को जल संरक्षण की उपयोगिता व आवश्यकता के बारे में विभिन्न गतिविधियों द्वारा जानकारी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पानी के स्रोतों की नियमित अंतराल में साफ सफाई कर स्वच्छ रखें जिससे की बारिश में जल संरक्षण हो सके।
इस दौरान जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा ने जल के महत्व को वर्तमान समय में समझने की आवश्यकता बताई साथ ही आजाद शर्मा ने भी अभियान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये ।
What's Your Reaction?






