राजस्थानी फिल्म आठवीं पास सरपंच का फिल्मांकन

Apr 28, 2025 - 14:15
 0  289
राजस्थानी फिल्म आठवीं पास सरपंच का फिल्मांकन

धर्मेन्द्र टाक भी कर रहे है अभिनय

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा।राज सुरु फिल्म के बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म आठवीं पास सरपंच का फिल्मांकन श्रीनगर क्षेत्र में चल रहा है ।

 जानकारी अनुसार फिल्म के निर्माता राजेन्द्र खोजा है, इस फिल्म के निर्देशक भंवर सिंह है , जिन्हे वर्षों का अभिनय व डायरेक्शन का अनुभव है, सहायक निर्देशक दीपेश गौड है एवं छायांकन विकास सक्सेना के द्वारा बारीकियों से किया गया ।

 राजस्थानी भाषा में बनने वाली फिल्म एसोसिएट डायरेक्टर जयपुर के दीपेश गौड को तीन बार इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है।

इनके डायरेक्शन मे फिल्म तो बेहतरीन बनेगी ही, फिल्म मे दो गाने हैं जो कि शिमला में शूट किये जायेगे।

दमदार किरदारो में राजेंद्र खोजा, महक, करण सिंह रावत, शालू, दीपेश गौड, माधुरी खडेलवाल, ललित टाक राजकुमार जांगिड़, महेश कुमार गोपाल प्रसाद, सीरत, प्रेमचंद कहार, प्रीतम चन्देरिया, कृतिका श्रवण सिंह, विकास सगेला विक्की देव, रेडियो बाबू लविष्का, पुष्पा अभिजीत सामरिया, प्रशांत, नेहा यादव ,मेकअप मैंन अनाया, मृणालिनी, नीतू और कोड़ीनेटर मीका सिंह और महेन्द्र सिंह है, महासभा जयपुर के व GSS (गणमान्य समाज संगठन) के प्रदेश उपाध्यक्षः धर्मेन्द्र टाक भी इस फिल्म मे अभिनय कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow