पहलगाम में हुई नरसंहार घटना पर पाराशर समाज ने जताया दुःख

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर से मीडिया प्रभारी पत्रकार आशीष पाराशर ने बताया कि अखिल भारतीय पाराशर समाजोउत्थान सेवा संस्थान के तत्वाधान में छोटी पुलिया सुभाष नगर में पहलगाम में हुई नरसंहार घटना पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई।
पाराशर समाज ने इस दुखद घटना पर 2 मिनट का मोन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।
पाराशर समाज ने बताया कि इस दुःख की घड़ी में उनके परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।
श्रद्धांजलि सभा में भवानी शंकर पाराशर, सत्यदेव पाराशर, गोपाल पाराशर, राजेंद्र पाराशर, पार्षद ओम साईं राम, महावीर मिश्रा, अशोक मिश्रा, संजय पाराशर, नानालाल पाराशर, चंद्र प्रकाश पाराशर, सत्यनारायण पाराशर, बाल कृष्ण पाराशर, मनीष पाराशर, आशीष पाराशर, श्रीनाथ पाराशर, मुरली पाराशर, जितेंद्र पाराशर और कई पाराशर समाज के युवा एवं बुजुर्ग व्यक्ति मौजूद थे।
What's Your Reaction?






