*मोहर्रम के आयोजन को लेकर* *अकबरी अखाड़े की मीटिंग आयोजित*

Jun 29, 2025 - 11:23
Jun 29, 2025 - 11:56
 0  294
*मोहर्रम के आयोजन को लेकर*   *अकबरी अखाड़े की मीटिंग आयोजित*

भीलवाड़ा /

 जिला मुख्यालय पर परंपरागत रूप से मोहर्रम मनाया जाए इसके लिए गुल मंडी स्थित शहर के प्रमुख अकबरी अखाड़े से जुड़ी शहर की सभी मोहर्रम शाखाओं के प्रतिनिधियों की मीटिंग सीरत सराय के सभागार में आयोजित की गई ।

अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश की सदारत एवं मुस्लिम महापंचायत के प्रधान महासचिव शहजाद खान के मुख्य आतिथ्य तथा सुफियान कब्रिस्तान के सदर असलम पठान की उपस्थिति में संपन्न हुई मीटिंग में शहर की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने इलाके में चल रही मोहर्रम की तैयारियों को लेकर जानकारी दी तथा शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मोहर्रम का आयोजन संपन्न कराने के लिए सभी शाखा प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई ।

अखाड़े के सफल आयोजन एवं मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन से संपर्क के लिए उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश की अध्यक्षता में 21 सदस्यों की मोहर्रम प्रबंधन कमेटी 2025 का गठन किया गया जिसमें अखाड़े से जुड़े असलम पठान ,अनवर हुसैन, मुजफ्फर नागोरी, सलीम बिसायती, मन्नान नागौरी, शाकीर नागौरी, मोहम्मद आरिफ नागौरी के साथ मोहम्मद फरीद (गांधीनगर) अली मंसूरी (आरके कॉलोनी) सलीम शाह (कच्ची बस्ती) मोइनुद्दीन अंसारी (मारुति नगर) आजम खान (गुल नगरी) सैय्यद अय्यूब (भवानी नगर) सोहेल पठान (रेलवे स्टेशन) सोहेल सिलावट (रामनगर) सोहेल पठान (तेजाजी चौक) अल्ताफ हुसैन ( पुलिस लाइन) साजिद हुसैन अंसारी (सांगानेर) सोनू शाह (हुसैन कॉलोनी) आदिल नीलगर (जूनावास) फैजान नीलगर (बाहला) अजहरुद्दीन अंसारी (मंगला चौक) को सदस्य बनाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow