अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पर होगा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन

Jun 29, 2025 - 11:28
Jun 29, 2025 - 11:30
 0  3
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पर होगा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन

भीलवाड़ा

 *अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की 12 वर्षों* की निरंतर सफलताओं को समर्पित स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी *6 जुलाई को भीलवाड़ा* में एक विशाल रक्तदान शिविर* का आयोजन किया जायेगा, अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के युवा संभाग अध्यक्ष देवेंद्र कुमार डाणी ने बताया कि इस दिन को प्रदेश स्तर पर सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए *प्रदेश वैश्य समाज द्वारा 5000 यूनिट रक्त संग्रहण* का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें समाज के युवाओं एवं नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

 इस आयोजन की प्रेरणा *अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल तथा प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, महिला सम्भागीय अध्यक्ष मधु जाजू, युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र डाणी* द्वारा प्रदान की गई है, जिनके मार्गदर्शन में युवा शक्ति को सक्रिय रूप से समाजसेवा के इस महायज्ञ में जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया है। वैश्य फेडरेशन के युवा जिला अध्यक्ष राघव कोठारी* द्वारा इस आयोजन हेतु संयोजक टीम की घोषणा की गई है।

भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के सफल संचालन हेतु लोकेश अग्रवाल को संयोजक तथा योगेश हेडा एवं मनीष बोरदिया को सह-संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है।

 समाजहित एवं मानवसेवा की भावना से प्रेरित इस आयोजन को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में उत्साह का वातावरण है।

 युवा वर्ग विशेष रूप से इस पुनीत कार्य में सहभागिता हेतु आगे आ रहा है। यह शिविर न केवल वैश्य समाज की सेवा परंपरा का प्रतीक बनेगा, बल्कि समाज के प्रति एक नई ऊर्जा, जागरूकता और सहयोग का संदेश भी प्रेषित करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow