मोखुंदा बस स्टॉप पर फिर लगा जाम

Aug 9, 2025 - 17:44
Aug 9, 2025 - 17:48
 0  129
मोखुंदा बस स्टॉप पर फिर लगा  जाम

रक्षाबंधन से पहले अतिक्रमण ने बिगाड़ी व्यवस्था, प्रशासन मौन

 भीलवाड़ा।जिले की रायपुर तहसील के मोखुंदा बस स्टैंड पर रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार से पहले एक बार फिर अराजकता का माहौल देखने को मिला। सड़क पर फैलते अतिक्रमण और प्रशासन की लगातार अनदेखी ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

घंटों तक जाम में फंसे लोग बेहाल रहे, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित है।

 अतिक्रमण ने रोकी रफ्तार

 स्थानीय लोगों के अनुसार, बस स्टॉप क्षेत्र में अधिकांश दुकानदार तय सीमा लांघकर सड़क तक दुकानें फैला चुके हैं। रक्षाबंधन के बहाने अस्थायी दुकानें और सजावट ने स्थिति और खराब कर दी, जिससे यातायात ठप हो गया।

जाम में फंसी एम्बुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहन भी देर तक फंसे रहे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई।

पहले भी मिली चेतावनी, पर प्रशासन चुप

मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी शिकायतें और समाचार प्रकाशित हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा, “प्रशासन तब तक नहीं जागेगा, जब तक कोई बड़ा हादसा न हो। फिर खानापूर्ति के लिए अधिकारी आएंगे और मामला रफा-दफा कर देंगे।”

व्यवस्था और शांति की अपील

रंगरेज ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी त्योहार या व्यवसाय को ठेस पहुँचाना नहीं है, बल्कि व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि यदि सभी दुकानदार अपनी निर्धारित सीमा के भीतर दुकान लगाएँ तो यातायात सुचारू रहेगा और किसी प्रकार का विवाद नहीं होगा।

 ग्रामीणों की मांग – तुरंत हटे अतिक्रमण

  स्थानीय जनता ने प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाने और स्थायी समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि त्योहारों के नाम पर नियम तोड़ने की अनुमति देना, आने वाले दिनों में और गंभीर समस्याएँ पैदा करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow