मेनपुरीया में चल रही श्री शिव महापुराण कथा

मेनपुरीया। ( दिपक जादव ) मंदसौर।श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरीया में चल रही शिव महापुराण कथा श्री पुराण का वाचन आश्रम के युवाचार्य व्यासपीठ विराजित स्वामी श्री मणिमहेश चैतन्य जी महाराज के मुखारविंन्द से हो रहा है।
प्रारंभ में आश्रम स्थित संतो के समाधि मंदिरों में विराजित श्री विग्रह का पूजन अर्चना हुआ। तथा शुभारंभ में स्वामी मणि महेश चैतन्य जी महाराज भगवान पशुपतिनाथ के रूप में अवतरित होकर मंदसौर की एक महान तीर्थ नगरी के रूप में प्रतिष्ठित कर दिया है।
आपने भगवान भोलेनाथ की महिमा बताते हुए कहा कि जो भगवान शिवजी पर बिलपत्र आदि से पूजा नहीं कर सकते परंतु यदि तीन बार पूर्ण श्रद्धा विश्वास भक्ति के साथ महादेव महादेव महादेव इस प्रकार का नाम उच्चारण कर लेता है उस पर भगवान भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु व साधु संत एवं ग्रामवासी श्री शिव महापुराण कथा का लाभ ले रहे हैं।
What's Your Reaction?






