*पायलट प्रोजेक्ट की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

Jul 1, 2025 - 16:03
Jul 1, 2025 - 18:22
 0  22
*पायलट प्रोजेक्ट की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

गुरला:-कपास पायलट प्रोजेक्ट की मासिक बैठक सांवरिया जी मंदिर पोटला में अयोजित की गई है और वन महोत्सव का आयोजन किया गया ।

परियोजना समन्वयक  पीएनशर्मा के नेत्रत्व में स्काउटो ने छायादार पेड़ लगाए और परियोजना समन्वयक  पी.एन.शर्मा को विदाई दी 2007 में पीएन शर्मा ने इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया था तब भीलवाड़ा जिले में कपास का उत्पादन 214 लीनट प्रति हेक्टेयर था वर्तमान मे 1060 लीनट प्रति हेक्टेयर है जो विश्व के औसत से भी बहुत अधिक है

 पी एन शर्मा किसानों की आय 2गुनी करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें और जैविक खेती को बधावा देने का निरंतर प्रयास किया जिसका परिनाम काफी उत्साहजनक रहा  शर्मा का प्रयास किसानों को कम खर्चे में अधिक उत्पादन और लाभ मीले वर्तमान में कपास का क्षेत्र निरंतर घट रहा है इसका मुख्य कारण कपास की फसल में मेहनत बहुत अधिक करनी पड़ती है और कपास के भाव किसानों को कम मिल रहे हैं

राजस्थान में  पी एन शर्मा ने अथक प्रयास से कपास का उत्पादन और क्षेत्र बढ़ाने काम किया किसानों और स्काउट की एक ही मांग  पी एन शर्मा को पदम श्री पुरस्कार मिले क्योंकि पी एन शर्मा किसानों से निरंतर जुड़ते रहे भारत सरकार की कपास पायलट योजना का किसानों को निरंतर फायदा मिला किसान और सभी स्काउट चाहते हैं कि पी एन शर्मा पुन्ह भारत सरकार की इस योजना का नेतृत्व करें परियोजना अधिकारी भरत शर्मा ने पी एन शर्मा का आभार जताया और माला पहनकर स्वागत किया और सभी स्काउट ने पी एन शर्मा को विदा किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow