*कारोई में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज, जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा*

गुरला:- स्वर्गीय दिपक माली कारोई के जन्मदिन के उपलक्ष में माहेश्वरी भवन हनुमान मंदिर के पास कारोई में अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा शिविर सहयोग सेवार्थ फांउडेशन भीलवाड़ा एवं दीपक मित्र मंडल कारोई द्वारा बुधवार को आयोजन शिवर मे रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त का संग्रहण किया जायेगा और एकत्रित किया रक्त सहयोग सेवार्थ फाउडेशन द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को डोनर कार्ड, प्रशस्ति-पत्र व पौधा देकर सम्मानित भी किया जाएगा
What's Your Reaction?






