नगर पालिका और ठेकेदार दोनों भूले*

गंगापुर- रामप्रसाद माली
नगर पालिका गंगापुर की लापरवाही की हद देखिए कि बस स्टैंड नगर पालिका भवन के पास नाला चौक हो गया ।जिसकी बार-बार शिकायत करने पर नाले को ही तोड़कर नया बना दिया जबकि नाले की केवल सफाई करनी थी।और तो और देखो नाले का गंदा मलवा बीच सड़क पर डाल दिया आम रास्ता ही बंद कर दिया गया।उसके बाद 8 दिन बाद नाले का निर्माण किया और नाला निर्माण के चार दिन बाद भी नाले का गंदा मलवा और रॉ मटेरियल आम रास्ते पर पड़ा हुआ है जिससे रास्ता 12 दिन से पूर्णतया बंद है ।और नाला निर्माण तो हुआ लेकिन उसकी तराई करना भी ठेकेदार भूल गया है ठेकेदार की ऐसी लापरवाही पर नगर पालिका का कोई नियंत्रण नहीं है इससे यह प्रतीत होता है कि ठेकेदार और पालिका चाहती है कि नाला आने वाले समय में जल्द टूटे और हमें फिर से कमाई का मौका मिले*
What's Your Reaction?






