माली समाज का करियर गाइडेंस शिविर राजसमंद में संपन्न*

Apr 17, 2024 - 05:08
 0  101
माली समाज का करियर गाइडेंस शिविर राजसमंद में संपन्न*

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

 माली सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान जिला भीलवाड़ा के सहयोग से माली समाज एम डी कांकरोली द्वारा सामुदायिक भवन एम डी कांकरोली जिला राजसमंद में सैनी महासभा के अध्यक्ष दुर्गेश सैनी कि अध्यक्षता में माली समाज के विद्यार्थियों का कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि शिविर में उदयपुर से फूल माली उत्थान समिति के अध्यक्ष हिम्मत चांगवाल, उपाध्यक्ष मांगीलाल बातरिया, सदस्य छगन परमार एवं हाथीपोल माली समाज अध्यक्ष टेकचंद दगदी एवं फुल माली समाज अध्यक्ष लोकेंद्र चावड़ा का आतिथ्य सत्कार मिला । भीलवाड़ा कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम माली एवं केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र गढ़वाल ने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए एवं वर्तमान में चल रही वैकेंसी के फॉर्म एवं PTET बीएसटीसी व CET के फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया कांकरोली कर्मचारी संस्था से अध्यापिका कांता देवी अध्यापक शंकर सैनी एवं हरिराम सैनी ने भी विद्यार्थियों को सही कैरियर चुनने संबंधीत जानकारी दी इस अवसर पर सैनी महासभा के उपाध्यक्ष कैलाश माली, महामंत्री अशोक माली एवं शंकर माली, पुरुषोत्तम माली, मुकेश माली, भगवान माली इत्यादि एम डी के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow