डूंगरी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर की मांग,

Jul 18, 2025 - 12:36
 0  13
डूंगरी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर की मांग,

विभाग की लापरवाही पर जताई नाराज़गी – मनीष नायक

शाहपुरा। पूर्व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मनीष नायक ने डूंगरी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाने को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है।

 उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा-मांडल होते हुए शाहपुरा की ओर और भीलवाड़ा-बड़ामहुआ होते हुए ढिकोला की ओर जाने वाली दोनों प्रमुख सड़कों का क्रॉसिंग डूंगरी चौराहे पर होता है।

इन दोनों मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अत्यधिक तेज़ गति से होती है। नायक ने बताया कि इस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण कई बार गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी है।

 स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस विषय में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

 यह विभाग और प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए, तो क्षेत्रवासी मजबूरन बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow