जादूगर आंचल ने लिया काठिया बाबा का आशीर्वाद*

Jul 2, 2025 - 14:28
 0  162
जादूगर आंचल ने लिया काठिया बाबा का आशीर्वाद*

भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त जादूगर आंचल मंगलवार को अपने परिवार सहित छोटी हरणी स्थित टेकरी बालाजी आश्रम पहुँचीं और वहाँ के महंत श्री श्री 108 बनवारी शरण जी महाराज (काठिया बाबा) से आशीर्वाद प्राप्त किया।

 उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ माह पूर्व हुए जादूगर आंचल के मैजिक शो के उद्घाटन समारोह में स्वयं महंत श्री उपस्थित रहे थे। उस अवसर पर उन्होंने आंचल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसे "युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद" बताया था।

मंगलवार को पुनः दर्शन हेतु पहुंचे आंचल परिवार को महंत श्री ने आत्मीयता से आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow