जलझूलनी ग्यारस के पर्व में शहर में निकाला रेवाडियो का जुलूस शाम के समय भगवान को करवाया जल विहार

सरवाड
शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को जलझूलनी का पर्व हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया गया वही इस पर्व के अवसर पर शहर में रेवाडियो का जुलूस निकाला गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम विभिन्न मोहल्लों से रेवाडियो का जुलूस शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सांपला गेट पहुचा जहा पर भगवान को जल विहार करवाया गया। इस दौरान भगवान की पूजा अर्चना एवम आरती कर उपस्थित श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रशासन के अधिकारियों सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
What's Your Reaction?






