कन्या महाविद्यालय में गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा।सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाशचंद्र गुप्ता ने बताया कि मानस परिकर के तत्वावधान में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को हिंदी साहित्य के अमर कवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन किया गया ।
हिंदी विभाग के सूर्यप्रकाश पारीक ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विविध जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिस में जिले के विभिन्न 7 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गग्गड़ ने विद्यार्थियों को रामचरित मानस के अनुशीलन से जीवन को उच्च नैतिक गुणों से युक्त करने हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. रविकांत सनाढ्य ने रामचरितमानस के विविध प्रसंगों के माध्यम से तुलसी साहित्य के उदात्त भावों को सामने रखा।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने कार्यक्रम के प्रति प्रसन्नता जताते हुए विद्यार्थियों को ऐसी रचनात्मक स्पर्धाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
मानस परिकर संस्थान के संस्थापक पण्डित दीनदयाल जोशी ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय एवं कार्मिकों का आभार ज्ञापित किया।
महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष विजय शेखावत ने राम संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेतना जाट, द्वितीय स्थान नंदिनी शर्मा एवं अनुष्का सुखवाल ने प्राप्त किया।
"पारिवारिक मूल्यों के संवर्धन में रामचरितमानस की भूमिका" विषय पर आयोजित वैचारिक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय की दीपिका खींची विजेता एवं रूपीदेवी महाविद्यालय, माण्डल की पिंकी सुथार उपविजेता रही।
मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता में माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की प्रियंका शर्मा विजेता एवं कन्या महाविद्यालय की मीनाक्षी उपविजेता रही।
रामचरितमानस एवं तुलसीदास के जीवन पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की ऋतु श्रीवास्तव व ज्योति शाह विजेता रही।
वहीं कैलाश त्रिवेदी महाविद्यालय, गंगापुर की सविता जाट व कृष्णा गुर्जर उपविजेता रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार में नकद राशि, रामचरितमानस ग्रन्थ एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।
What's Your Reaction?






