विस अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के भीलवाड़ा आगमन पर राजस्थान जन मंच द्वारा स्वागत

भीलवाड़ा
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के भीलवाड़ा आगमन पर शनिवार को राजस्थान जन मंच की ओर से सर्किट हाउस में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उन्हें भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट की गई तथा प्रभु श्रीराम का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहे। स्वागत समारोह का नेतृत्व राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने किया।
वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा में नवाचार के रूप में पेपरलेस कार्यप्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने पर मंच की ओर से विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
वक्ताओं ने इसे पारदर्शिता व डिजिटल इंडिया की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में मंच प्रवक्ता विनोद झूरानी, शिव प्रकाश चन्नाल, रामचन्द्र मूंदड़ा, एडवोकेट अरविंद सेन, जय नारायण जोशी, जगदीश सेन, कमलेश भारती, विनोद जाट सहित राजस्थान जन मंच के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान जन मंच की ओर से दिए गए सम्मान को विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने आत्मीयता से स्वीकार करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य विधानसभा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना उनका संकल्प है।
What's Your Reaction?






