लक्ष्मीनाथ फूलडोल महोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, भौंर तक चली भजन संध्या

Sep 27, 2023 - 05:42
 0  39
लक्ष्मीनाथ फूलडोल महोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, भौंर तक चली भजन संध्या

लक्ष्मीनाथ फूलडोल महोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, भौंर तक चली भजन संध्या सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव सवाईपुर क्षेत्र के गेगाकाखेडा गांव में लक्ष्मीनाथ फूलडोल महोत्सव के उपलक्ष पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के जाने-माने भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, इस पूर्व भगवान लक्ष्मी नाथ की शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी, भौंर तक भजन संध्या में भजनों का समां बांधा रहा | पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर श्री लक्ष्मीनाथ भगवान का विशाल फूलडोल महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया, दोपहर को मेवाड़ की गंगा कहे जाने वाली बनास नदी में लक्ष्मी नाथ भगवान ने जल विहार किया, उसके बाद गांव में शोभायात्रा निकाली गई | रात्रि में विशाल भजन संध्या में पुनीत मेनारिया, नारायण मेघवंशी, सुप्रसिद्ध भजन गायक महाराज धनराज जोशी, डीजे किंग गोकुल शर्मा, मनीष शर्मा, लक्ष्मी नारायण व्यास ने भजनों की प्रस्तुतियां दी, राखी रंगीली, सोनू पलका व अनु भीलवाड़ा ने नृत्य से मन मोह लिया, इस दौरान जोगणिया माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, गेगाकाखेडा सरपंच शंकर लाल शर्मा, अकोला सरपंच शिवराज जाट, आमा सरपंच गोपाल सुवालका, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण, एडवोकेट मदन व्यास आदि मौजूद रहे ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow