माली महासभा की टीम ने किया विभिन्न गांवों का दौरा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी*
भीलवाडा :- भैरू लाल माली
भीलवाड़ा/बागौर। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली व पार्षद सागर माली के नेतृत्व में माली महासभा की टीम ने माण्डल विधानसभा क्षेत्र के बागौर, चांदरास, बावलास, पीतास, अमरगढ़ सहित विभिन्न पंचायतों व गांवों में दौराकर अधिक से अधिक लोगों के बीच राजस्थान के जननायक अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न समाजों के हित के लिए बनाये गये बोर्ड सहित विधवा पेंशन, चिरंजीवी, सात गारण्टी योजनाओं के साथ-साथ सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब का संदेश सभी को सुनाया गया, जिसकों बागौर में उपस्थित माली समाज के लोगों ने जननायक अशोक गहलोत की अपील सहर्ष स्वीकार कर एक स्वर में विधानसभा माण्डल से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट को अधिक से अधिक मतों से जीताने का आव्हान किया। बागौर में आयोजित माली समाज की बैठक में कई लोगों ने स्थानीय सरपंच से नाराजगी जताते हुए क्षेत्र में काम न होने की भी शिकायत की जिसे रामलाल जाट ने आगे से किसी से भी भेद भाव किये बिना क्षेत्र का चंहुमुखी विकास करने का भरोसा दिलाया। बैठक में उपस्थित माली समाज के लोगों द्वारा माण्डल विधानसभा प्रत्याशी रामलाल जाट का बागौर माली समाज की ओर से साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान कर पूर्ण समर्थन देने का आव्हान किया। इस अवसर पर पूर्व मण्डी डायरेक्टर शोभालाल माली, कन्हैयालाल माली, बालूलाल माली, मुकेश माली, राजू माली, रामनारायण माली, श्यामलाल माली, दीपक माली, रामपाल माली, मगनीराम माली, नानूराम गोयल, सोहन गोयल, भागचंद माली, कन्हैयालाल माली, बिरदु भोपाजी, बद्री भोपाजी, शांतीलाल माली, भगवान माली, पिंटु माली, कमलेश, हेमंत, किशन, अर्जुन, प्रकाश, मीठुलाल, चीनू, गोपाल, मदन माली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






