पुर की समस्याओं से यूडीएच मंत्री को कराया अवगत...

Apr 23, 2025 - 21:56
 0  63
पुर की समस्याओं से  यूडीएच मंत्री को कराया अवगत...

मंत्री ने जल्द से जल्द राहत प्रदान कराने का दिया आश्वासन

 भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

 भीलवाड़ा। उपनगर पुर में जिंदल कि अवैध ब्लास्टिंग से आई मकानों में दरारों से हुए नुकसान मे शेष रहे प्रभावित परिवारों को भूखंड अलॉटमेंट के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में पुर का प्रतिनिधिमंडल यूडीएच मंत्री झब्बर सिंह खर्रा से सर्किट हाउस में मिला।

 प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर पुर कि समस्याओं से अवगत कराया।और  पृर के सर्व समाज के आस्था के केंद्र श्री लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर के पुनर्निर्माण एवं शेष रहे पीड़ित परिवारों को भूखंड आवंटित किये जाने की मांग की। जिस पर यूडीएच मंत्री द्वारा जल्द से जल्द राहत प्रदान कराने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर नगर निगम महापौर राकेश पाठक,उपनगर पुर से भाजपा युवा मोर्चा गणेश मंडल के अध्यक्ष मुकेश सोनी, संघर्ष सेवा समिति पुर के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य ,बंटी छीपा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow