मकर सक्रांति के उपलक्ष में गो माता के लिए विशेष 56 भोग का आयोजन

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व मकर सक्रांति के उपलक्ष में 14 जनवरी 2024 को गो माता के लिए विशेष 56 भोग का आयोजन किया गया।एंजॉइंग ग्रुप की सदस्य ममता पलोड़ ने बताया कि रविवार को एंजॉइंग ग्रुप द्वारा रामधाम गौशाला मेंश्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व मकर सक्रांति के उपलक्ष में 14 जनवरी 2024 को गो माता के लिए 56 भोग का आयोजन किया गया । जिसमें गाय के लिए पाँच सो किलो लापसी गुड हरा चारा सब्जियाँ फल पशु आहार अन्य व्यंजन से 56 भोग लगाया गया।इस अबसर पर ग्रुप की सदस्य किरण झवर, पिंकी पलोड, अर्चना समदानी, कोमल जागेटिया, सोनल जाजू ,समता लड्ढा ,रश्मि शर्मा योजना तोषनीवाल , सरिता पलोड अन्य सदस्यों द्वारा गोमाता की पूजा अर्चना कर चुनरी ओढ़ा कर 56 भोग लगाया गया । और उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में शांति ख़ुशहाली और आर्थिक उन्नति की मनोकामना की व ग्रुप द्वारा इस तरह के सेवा कार्यो के लिए हर समय तैयार रहने को कहा ।
What's Your Reaction?






