पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण,किया पौधारोपण

भीलवाडा :-भैरू लाल माली
पुलिस अधीक्षक शाहपुरा ने गुरुवार को बनेड़ा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के साथ ही सीएलजी सदस्यों की बैठक ली तथा पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण किया। पुलिस जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी राहुल कावंत ने गुरुवार दोपहर बाद पुलिस थाने का निरीक्षण कर थाना प्रभारी हीरालाल वर्मा से क्षेत्र की जानकारी ली। इसके बाद एसपी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक से रोडवेज बसों को बस स्टैंड पर नहीं आने की समस्या बताते हुए बसों का बस स्टैंड से संचालन करवाने के लिए पुलिस से सहयोग देने की मांग की। एसपी ने कलेक्टर से बात कर समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही थाना प्रभारी को भी समाधान में सहयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी आगामी पुलिस दिवस पर पौधारोपण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान पेंशनर्स मंच के नियाज मोहम्मद सिलावट, शोभाराम तोगड़ा, नारायण जाट, मोहन कुमावत, विनोद वैष्णव आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






