पांव पसारता सट्टा किंग' का जाल, पुलिस खामोश

May 18, 2025 - 18:46
 0  65
पांव पसारता  सट्टा किंग' का जाल, पुलिस खामोश

क्या नेताओं का आशीर्वाद बना है ढाल?

अनूपगढ़ :-डी एल सारस्वत

श्रीगंगानगर । जिलेभर में कुख्यात खाईवाल" का सट्टा नेटवर्क अब रायसिंहनगर शहर में भी तेजी से फैलता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह सट्टा माफिया श्रीगंगानगर जिले में पहले से ही अपने अवैध कारोबार की मजबूत जड़ें जमा चुका है, और अब रायसिंहनगर में अपने 'पांव पसारते' हुए कई इलाकों में सक्रिय हो गया है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन की यह खामोशी महज लापरवाही है, या फिर कहीं न कहीं नेताओं की छत्रछाया में यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है?

 सट्टा अड्डों पर युवाओं की बढ़ती भीड़ और दिन-रात जारी गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि यह कोई छोटा-मोटा धंधा नहीं, बल्कि एक संगठित रैकेट है।

कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नारंग के गुर्गे अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों के जरिए सट्टा संचालन करवा रहे हैं।

अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई करेगा या फिर यह माफिया यूं ही बेलगाम चलता रहेगा? शहरवासी जवाब मांग रहे हैं – आखिर कब जागेगा प्रशासन?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow