पत्रकार खान का किया सम्मान

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा ।विगत 40 वर्षों से मुस्लिम समुदाय सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान को अभी हाल ही में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान 'जार' द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए मान, सम्मान एवं दायित्व को देखते हुए स्थानीय सुभाष नगर भाईचारा कमेटी ने बुधवार को फूल माला एवं साफा पहना कर सम्मान किया । इस अवसर पर उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष नाहर खां कायमखानी, महासचिव डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी, उपाध्यक्ष फूल खां कायमखानी, कोषाध्यक्ष फखरुद्दीन शेख ने कहा कि राष्ट्रवाद की बात हो या कौम के विकास की, पत्रकार खान ने अपनी कलम के माध्यम से विभिन्न समाज के विकास कार्यों को महत्व दिया है तथा कई संगठनों में रहते हुए खान ने हिंदू मुस्लिम भाईचारा बढ़ाने के साथ ही एकता कायम करने के प्रयास किए हैं, इस अवसर पर भाईचारा कमेटी खान के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं ।
What's Your Reaction?






