पटेल बने महात्मा फूले ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक*

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
जावरा/रतलाम। महात्मा फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) गोपाल लाल माली ने जावरा निवासी मोहन पटेल (माली) को महात्मा फूले ब्रिगेड मध्यप्रदेश स्टेट के प्रदेश संयोजक पद पर नियुक्त किया गया व मोहन पटेल को निर्देशित किया कि अपनी प्रदेश कार्यकारिणी अतिशीघ्र बनाकर महात्मा फूले ब्रिगेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सूचित करें व साथ ही समाज के युवाओं को महात्मा फूले ब्रिगेड में जोड़कर समाज विकास में सहयोग प्रदान करें। पटेल के प्रदेश संयोजक की नियुक्ति से समाजजनों में हर्ष व्याप्त है व कई संगठनों ने पटेल को बधाई प्रेषित की।
What's Your Reaction?






