नायबसिंह सैनी ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

भीलवाडा:-भेरू लाल माली
भीलवाडा/चंडीगढ़. नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री की शपथ ली.पंचकूला आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के अन्य शीर्ष नेता केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए. नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेता भी यहां पहुंचे.
What's Your Reaction?






