तेयुप भीलवाड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन*
तेयुप भीलवाड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन* भीलवाड़ा :-धर्मेन्द्र कोठारी भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा द्वारा आज न्यू क्लॉथ मार्केट में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । तेयूप के सह मंत्री वरुण पितलिया ने बताया की वर्ष में एक बार तेयूप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसी श्रंखला में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा ही राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाता है और इस संस्था के नाम भी सबसे ज्यादा रक्तदान करके रक्त यूनिट इक्कठा करने का वर्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज है । संस्था के अध्यक्ष सुरेश चोरड़िया ने बताया कि शिविर का शुभारंभ जसराज चोरड़िया सभाध्यक्ष, निर्मल गौखरू मेवाड़ आंचलिक प्रभारी तेरापंथी महासभा, योगेश चंडालिया मंत्री तेरापंथी सभा, नवीन वागरेचा टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री, प्रशांत सिंघवी टीपीएफ अध्यक्ष, मैना कांठेड़ महिला मंडल अध्यक्षा द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से हुआ । शिविर संयोजक सुनील हिंगड़ एवं किरण मेडतवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुए रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ शिविर के दौरान शहर के सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष अमित महता, युवा नेता अविचल व्यास , संजय मेवाड़ा ने शिविर में आकर रक्तदान करने वालो को प्रोत्साहित किया एवं तेयुप भीलवाड़ा द्वारा मानव सेवा के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की ।
What's Your Reaction?






