झंडे की रस्म ,छड़ी का जुलूस निकाला

हमसब की वाइस
भीलवाड़ा।उपनगर पूर् में मोहर्रम से पूर्व छडी ( झंडे )का जुलूस निकाला गया।
इदरीश पठान ने बताया कि लाइसेंस धारी ईदु पठान के नेतृत्व कौम , हुसैन कमेटी एवं पठान सम|ज द्वारा छडी झंडे की रस्म का जुलूस निकाला गया ।
जुलूस खेल मोहल्ले से शुरू होकर पुर के मुख्य बाजारों से होता हुआ अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा।
जुलूस में कॉम के सैकड़ों युवक-युवतियों एवं बच्चों और महिलाओं आदि ने भाग लिया तथा युवाओं द्वारा ढोल ताशे नगाड़े बजाते झूमते हुए चले तथा महिलाओं द्वारा हलिम व बचीयौ द|र| छबील वितरित किया गया
What's Your Reaction?






