गौशाला में गो भक्तों ने जन्म दिवस के अवसर पर किया पौधा रोपण

Jun 13, 2024 - 16:16
 0  30
गौशाला में गो भक्तों ने जन्म दिवस के अवसर पर  किया पौधा रोपण

10000 का गोदान किया

 बनेड़ा :- उदय लाल रेगर

बनेड़ा उपखण्ड के बेरा ग्राम पंचायत के जसवंतपुरा चौराहा के पास स्थित श्री राम गौशाला में गौ भक्त नंदलाल गुर्जर बेरा के जन्म दिवस पर गौ भक्त ने नर्ई पहल की शुरुआत की केक व अन्य फिजूल खर्चों के बजाय गोदान करें मुझे इससे और ज्यादा प्रसन्नता होगी तो सभी भाइयों ने गोदान किया। 10000 का गोदान आया और अपने जन्मदिवस पर श्री राम गौशाला सेवा संस्थान जसवंतपुरा में अपने जन्म दिवस पर बरगद का पेड लगाया ।गोपाल गुर्जर, देवराज गुर्जर, शिवराज माली, लकी शर्मा, धनराज चंदना सभी ने मिलकर को भक्त नंदलाल गुर्जर के जन्म दिवस पर पांच पेड़ लगाए श्री राम गौशाला के अध्यक्ष शिवलाल माली ने बताया कि आज यह एक नई पहल है जन्मदिन के अवसर पर फिजूल खर्चा करने की बजाय अगर गौशाला में थोड़ा दान करें तो गौशाला में गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था हो सके और एक बड़ा लक्ष्य भी रखा की हर व्यक्ति के जन्म दिवस पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए जिससे गौशाला को शुद्ध हवा मिल सके। गौशाला हरा भरा दिखे हमारा लक्ष्य कम से कम 1000 पौधे लगाने का है जो लोगों को मुहिम चला कर जन्मदिन के अवसर पर फिजुल खर्च न करने का संकल्प दिलाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow