गेस्ट हाउस की आड में चल रहा जिस्म फरोशी का धंधा

भीलवाड़ा :-भैरु लाल माली
भीलवाड़ा शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर जिस्म फरोशी का धंधा गेस्ट हाउस की आड में चल रहा था। एस पी राजन दुष्यंत ने बताया की पांसल गांव से अजमेर की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित तिरुपति गेस्ट हाउस में देह व्यापार की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर पुर थाना पुलिस को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। कार्यवाही करने के लिए ए एस पी विमल सिंह नेहरा और वृताधिकारी सदर के सुपरविजन में टीम का गठन किया । टीम में हेड कांस्टेबल पीरु लाल, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हीरो जाट, ममता, दिनेश कुमार को शामिल किया गया। टीम ने मौका देखकर गेस्ट हाउस में दबिश दी। जहां जांच पड़ताल कर तलाशी ली। वहां रिसेप्शन पर मौजूद योगेश शर्मा नामक युवक से पूछताछ की जो स्पष्ट और संतोषप्रद जवाब देने में असमर्थ रहा गेस्ट हाउस में मोजूद रिकॉर्ड और दस्तावेज भी जांचे गए। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और 24 वर्षीय युवक योगेश शर्मा निवासी जालिया 2, विजयनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?






