आम मेवाड़ माली समाज की बैठक 09 जून को झरना महादेव में*

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
मोड़ का निम्बाहेडा/ भीलवाड़ा। आम मेवाड़ चौखला माली समाज की बैठक दिनांक 9 जून, सोमवार रात्रि 8 बजे माण्डल तहसील अन्तर्गत झरना महादेव प्रांगण में आयोजित की जायेगी।
आम मेवाड़ चौखला झरना महादेव कमेटी के सदस्य बंशीलाल माली ने बताया कि झरना महादेव स्थित माली समाज के महादेव मंदिर की वर्ष गांठ के अवसर पर एक दिवसीय आयोजन के तहत दिनांक 9 जून 2025, सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऊँकारेश्वर महादेव मंदिर की वर्षगांठ महोत्सव मनाया जायेगा।
महोत्सव के तहत रात्रि जागरण के साथ ही प्रातः 11 बजे आम मेवाड़ चौखला के पंच पटेलों की मौजूदगी में ध्वजा दण्ड चढ़ाया जायेगा।
तत्पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ ही अन्य धार्मिेक कार्यक्रम की रस्म भी अदा की जायेगी।
बैठक में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली एवं जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली भी शिरकत करेंगे।
बैठक में समाज विकास से जुड़े कई मुद्धों पर भी चर्चा करने के साथ ही अब तक का आय-व्यय का लेखाजोखा भी कार्यकारिणी द्वारा पेश किया जायेगा।
इस बैठक में पूर्व में समाज सुधार व कई कुरीतियों को हटाने पर लिये गये निर्णय पर भी विशेष तौर पर चर्चा की जायेगी।
What's Your Reaction?






