आचार्य बने गणेश मंडल संयोजक

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा पुर निवासी रतनलाल आचार्य को श्री राम दर्शन नाथ कार्यक्रम के भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक प्रेम बिश्नोई ने जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा जिला संयोजक रोशन मेघवंशी के निर्देशानुसार मंडल संयोजक व सह संयोजकों की घोषणा की जिसमें गणेश मंडल संयोजक रतनलाल आचार्य को व गिरिराज मेघवाल सहसंयोजक, प्रताप मंडल संयोजक शंभू लाल वैष्णव व थान सिंह चंदेल सहसंयोजक, सुभाष मंडल संयोजक नवीन सबनानी व श्रीमती अनीता आर्य सहसंयोजक, शास्त्री मंडल संयोजक गोपाल पांडे,व लक्ष्मी लाल डीडवानिया को नियुक्त किया।
What's Your Reaction?






