12:00 तक बंद रहा गंगापुर बाजार

गंगापुर रामप्रसाद माली
भीलवाडा।जिले के गंगापुर में आज एससी एसटी की तरफ से भारत बंद के दौरान शिवरती गेट से विशाल जन समुदाय नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जुलूस के रूप में एसडीम ऑफिस पहुंचा । राष्ट्रपति महोदया के नाम उपखंड अधिकारी गंगापुर के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अ संवैधानिक निर्णय के खिलाफ कानून पारित करवाने के लिए आज गंगापुर बंद रखा गया। अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में वर्गीकरण के विरुद्ध जबरदस्त विरोध था आरक्षण की संविधान में जो मूल अवधारणा है जातिगत छुआछूत के कारण संविधान निर्माताओ ने उनके कल्याण के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं को रखा गया । अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को दिए जाने वाले आरक्षण को संसद में नवी अनुसूची में डाला जाए ,हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने का जो निर्णय राज्य सरकार को दिया है, उसे निरस्त किया जाए।यह निर्णय अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में फूट डालने का काम किया है । भारत गणराज्य में ठेका प्रथा एवं निजीकरण को तुरंत बंद किया जाए एवं उसमें एससी एसटी के आरक्षण के अनुसार पदों का चयन किया जाए । अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार दूर किया जाए एवं उनकी जमीनों से कब्जा को हटाया जाए । राष्ट्र की संपत्तियों को कुछ धन्ना सेठ को सौंप कर राजकोष की हानि हो रही है और कुछ लोगों को ही फायदा मिल रहा है उसे बंद किया जाए । आदि विभिन्न मांगो के संबंध में आज उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत को ज्ञापन सोपा गया । इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच गंगापुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंदेल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद्र जीनगर, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र रेगर, उपाध्यक्ष चैनसुख जीनगर , महासचिव जगदीश बुलिवाल, शिव लाल चन्देल, पूर्व महासचिव मदन लाल जीनगर, योगेश कुमार चंदेल, नवरत्न चंदेल, रेगर सेवा संस्थान गंगापुर के अध्यक्ष कैलाश चंद्र रेगर, विनोद बुलीवाल, कोषाध्यक्ष नवरत्न बैरवा, सज्जन देवी बैरवा, बालकिशन चन्देल, किशन रेगर , चिरंजीवी रेगर , श्याम लाल बैरवा , पुष्पैन्द्र बुलिवाल , मनोहर बैरवा, रोशन लाल सालवी, शिवलाल जीनगर, श्रवण लाल रेगर, ईश्वर लाल रेगर , आन्नद श्रमण बौद्ध, महेश दायमा, राकेश सोलंकी, चेतन दायमा , देवकिशन बलाई आदि अम्बेडकर विचार मंच के कार्यकर्ता ओर कई अंबेडकरवादी उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?






