यूनेस्को एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी गठित*
भीलवाडा:-भेरू लाल माली
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा की साधारण सभा की बैठक विजय सिंह पथिक नगर स्थित आदित्य बाल विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली के मुख्य आतिथ्य एवं जिला यूनेस्को के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दडा ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चौपड़ा के निर्देशानुसार व सभी सदस्यों की सहमती से जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में दिनेश जैन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित अग्रवाल व गोपाल बच्छ को नियुक्त किया। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती लता अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा सुराणा, नंदकिशोर पारीक, रतन जांगिड़, दिनेश अरोडा, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली तथा प्रवक्ता श्रीमती मधु लोढा होगी। संगठन सचिव ओम उज्जवल, रामस्वरूप राठी, कमलेश जाजू होंगे। निदेशक मण्डल में श्रीमती मधुबाला महाजन, विजय कोठारी, प्रदीप सिंघवी, चिरंजीलाल टांक, तोताराम माली, रामचन्द्र मून्दड़ा, वैभव बोहरा, महेश कुल्हरी, महेन्द्र सिंघवी, गिरिराज काबरा, कैलाश चन्द्र धाकड़ व नटवर विजयवर्गीय को सम्मिलित किया गया। कार्यकारिणी में 11 स्थाई आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए। जिसमें सभी पूर्व अध्यक्ष स्थाई आमंत्रित सदस्य होंगे। कुल 45 सदस्यों वाली कार्यकारिणी में 6 विशेष आमंत्रित सदस्य भी होंगे।
What's Your Reaction?






