बसस्टैंड पर नाली क्रोसिग के अभाव में किचड़

Jul 9, 2025 - 13:27
 0  35
बसस्टैंड पर नाली क्रोसिग के अभाव में किचड़

महिलाओं व विधार्थीयो को हो रही अधिक परेशानी

हमसब की वाइस

 भीलवाड़ा।जिले की ग्राम पंचायत सांगवा के एकलिंगपुरा में गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नाली न बनने और सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क पर गंदगी फैली हुई है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वह कई वर्षों से इस समस्या को झेल रहे हैं। *विकास के नाम पर लिपापोती* गांव एकलिंगपुरा के लोग नाली की समस्या से परेशान हैं। यहाँ की आबादी लगभग पन्द्रह सौ है।

गाँव के बस स्टैंड पर क्रौस नाली नहीं होने से सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है। यहाँ के लोगों का कहना है कि वह शिकायत करके थक चुके हैं पर विकास के नाम पर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।

क्या कहतें हैं ग्रामीण ?

तुलसी राम सैन ने हमें बताया कि हर गाँव गली में स्वस्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इस गाँव में कहने के बाद भी सफाई नहीं होती। नालियां जो बनीं भी हैं वह भरी पड़ी हैं। सड़क पर पानी भरा है वह अलग।

पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों में डेंगू होने का खतरा बना है। दूसरी समस्या तैयार है इससे वह जूझना नहीं चाहते। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि नाली जल्दी बनवाया जाए ताकि सड़क पर जमा पानी बह सके।

 *बिना बारिश के ही सड़कों पर भरा पानी*

रतन शर्मा,महेंद्र सिंह, राजेश कुमार का कहना है कि स्कूल खुल गये हैं। बच्चे हर दिन ड्रेस गन्दा करके आते हैं। बरसात हो या न हो इस सड़क पर बारहमासी गंदा पानी भरा रहता है। सरपंच और सचिव से मौखिक शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जो पानी में दिखाई नहीं देते। साईकिल या पैदल चलने वाले लोग आये दिन फिसलकर गिरते हैं। ऐसे में हाथ पैर टूट गया तो कौन जिम्मेदार होगा? चुनाव के समय ऐसा अपनापन ऐसा दिखाते हैं कि अभी समस्या का हाल करा देंगे।

 *बरसात का पानी घरों में जाता*

रमेश सैन का कहना है कि उनका घर सड़क के पास है तो बरसात का ज्यादा पानी भरने से गन्दा पानी उनके घर में ही जाता है। घर में मेहमान आ गये तो और भी समस्या बढ़ जाती है। हां पर दुसरे गांव से लोग आते हैं वह भी ज्यादा कीचड़ फैल होने से प्रभावित होते हैं। तब भी प्रशासन नहीं देख रही की सही करवा दे।

*रास्ते में भरा रहता है पानी*

वहीं नालियों क्रौसिग के अभाव में घरों से निकलने वाला व्यर्थ पानी बस स्टैंड पर आम रास्ते पर जमा हो जाता है। जिससे वहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानी आती है। पानी भरा होने से रास्ता कीचड़ भरा हो जाता है। जिसमें फिसलकर बच्चे और ग्रामीण चोटिल हो रहे है।

*स्वच्छता के नाम पर लाखों का बजट पर काम जीरो*

साफ सफाई व नाली निर्माण व मरम्मत पर लाखों का बजट जारी होता परन्तु धरातल पर कोई कार्य नहीं होता इसकी बानगी एकलिंगपुरा बस स्टैंड पर क्रौसिग नाली के अभाव में किचड़ हो रहा है

*विधार्थी यो को परेशानी*

पढ़ने जाने वाले बच्चों की पीठ पर किताबों से भरा बेग होता है। बेग में किताबों का वजन, वहीं चप्पल, जूते हाथों में लेकर निकलते है। ऐसे में कई बार तो कीचड़ में गहरे गड्डे होने से बच्चों का सन्तुलन बिगड़ने से बच्चे गिर जाते है। जिससे उनकी किताबे व ड्रेस खराब हो जाती है।

 *ग्रामीणों की सरपंच से मांग क्रौसिग नाली निर्माण कर समस्या का हल करे*

एकलिंगपुरा बस स्टैंड पर क्रौसिग नाली निर्माण कर पानी भराव की समस्या का हल करे साथ ही गांव से खेड़ा में जाने वाले रास्ते की मरम्मत या सीसी रोड बनाया जाए यह मांग तुलसी राम सेन, महेंद्र सिंह, लादु लाल, सत्यनारायण सिंह, प्रहलाद, राजु प्रजापत ,राजेश कुमार, सहित अन्य ग्रामीण ने समस्या को शीघ्र हल करने की मांग की

 *मुख्यमंत्री,पंचायतराज मंत्री व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे*

ग्रामीणों ने बताया कि दस पंद्रह दिन में बस स्टैंड पर क्रोसिग नाली निर्माण व खेड़ा रोड पर ग्रेवल नहीं डालने पर मुख्यमंत्री, पंचायतराज मंत्री, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow