पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ होगी कार्यवाही

May 24, 2024 - 17:21
 0  87
पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ होगी कार्यवाही

भीलवाडा :- भैरु लाल माली

 नगर परिषद भीलवाड़ा की स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं जमादारों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को शाम 6बजे सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में सभापति ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिदिन एक पारी में प्रातः 5से 10बजे तक सफाई कार्य किया जाना है अतः प्रातः 5 बजे से 8तक सड़क पर सफाई की जाकर 8 से 10 बजे तक नालियों की सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जावे एवं शहर को 7 जॉन में विभाजित किया जाकर उनकी सफाई व्यवस्था संबंधित अधिकारी चेक करेंगे ।इसी के साथ शहर में ऐसे पशुपालक जो दिन में पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं उनकी सूची बनाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया एवं आगामी बरसात के मौसम को मध्य नजर रखते हुए शहर के जर्जर मकानों की सूची भी उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि संपर्क पोर्टल की शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया एवं अन्य विभागों द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों से सफाई व्यवस्था में आ रही व्यवधान हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखे जाने हेतु भी निर्देशित किया गया एवं विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से शहर की सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित की जाने के संबंध में ठोस कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सांगेला, निजी सहायक हरनारायण माली, राकेश बैरवा, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जमादार उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow