थानाधिकारी के पदभार ग्रहण करने पर किया स्वागत

गंगापुर रामप्रसाद माली
थानाधिकारी फुल चंद रेगर द्वारा गंगापुर थाने का पदभार ग्रहण करने पर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बारोलिया, एडवोकेट राजकुमार बैरवा, राज भानुप्रताप भील जमना लाल बैरवा, सुनील खटीक, चंपा लाल भील, पप्पु लाल भील सोहन लाल रेगर, पूर्वपार्षद बंशी लाल रेगर,लोकेश रेगर, आदि उपस्थित थे
What's Your Reaction?






