जिला यूनेस्को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न*

Sep 18, 2024 - 04:25
 0  58
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न*

जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियांे को दिया अंतिम रूप*

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा। जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं जवाहर फाउण्डेशन के तत्वावधान में 22 सितम्बर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर यूनेस्को पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के मुख्य आतिथ्य व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समारोह को सफल बनाने पर विचार-विमर्श करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वृहद्ध स्तर पर होने वाले प्रतिभावान सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए एक कमेटी जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन की अध्यक्षता में गठित की गई। कमेटी में कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, उपाध्यक्ष रतन जांगिड़, संगठन सचिव कमलेश जाजू, प्रधानाचार्य डॉ. शांति लाल छापरवाल, मधु लोढा सदस्य होंगे। इस बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इस समारोह में 600 से भी अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय किया गया, जो कि इस जिले में किसी संस्था द्वारा इतने वृहद्ध स्तर पर किया जाने वाला पहला आयोजन होगा। आज सम्पन्न हुई बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, चिरंजीलाल टाक, शंकर गोयल, गोवर्धन वैष्णव, सीमा पारीक सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow