कारोई पुलिस द्वारा अवैध फायर आर्म्स के विरूद्ध कार्यवाही

आरोपी से 01 पिस्टल, 06 जिन्दा कारतुस किया जब्त
भीलवाड़ा।जिले की कारोई थाना पुलिस द्वारा अवैध फायर आर्म्स के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिफ्तार किया। आरोपी से 1 पिस्टल, 6 जिन्दा कारतुस जब्त किया।
भीलवाडा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिह द्वारा अवैध फायर आर्म्स कि रोकथाम एवं वांच्छित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल सहाडा के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक गंगापुर हरजीराम चौधरी के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह राठौड के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
मखबिर की सूचना पर दिनांक 4 जुलाई को पुलिस थाना कारोई द्वारा सोपुरा गांव के एक व्यक्ति को 1 पिस्टल मय 6 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया ।
थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मय जाब्ते के ग्राम सोपुरा में किराणा की दुकान के पीछे जाने लगे तो दुकान के पीछे मकान से एक व्यक्ति कंधे पर काले रंग का बेग लटकाये हुये आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी देख कर सकपका गया। ओर तेज कदमो से वापस जाने लगा। जिस पर एसएचओ मय जाप्ता के उक्त व्यक्ति को घेरा डाल कर रोक कर पकडा व उसका नाम पता पुछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शंकर पुरी पिता श्यामपुरी गोस्वामी उम्र 25 साल निवासी सोपुरा थाना कारोई जिला भीलवाडा होना बताया।
जिसके पास उक्त बैग कि तलाशी ली तो एक पिस्टल जिसमे मेग्जीन लगी हुई व एक थेली जिसमे 06 जिन्दा कारतुस व एक खाली मेग्जीन मिले।
उक्त हथियार बिना लाईसेंस परमिट के अपने कब्जे रखना पाया जाने से थाने के प्रस 76/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ।
आरोपी से पुछताछ कि गई तो बताया कि दिसम्बर 2024 व जनवरी 2025 में दौलपुरा निवासी थाना कारोई द्वारा मेरे पिताजी श्यामपुरी जी एवं मेरे साथ तथा मेरे भाई अंकल के लडके बुद्ध पुरी के साथ लडाई झगडा कर मारपीट की गई थी। इसी बात का मै बदला लेने के लिए मेने हथियार खरीदा और उसने बताया कि झालना (महाराष्ट्र) से यह पिस्टल मेग्जिन मय 06 जिन्दा कारतुस खरीद कर दिनांक 03.07.2025 को अपने गांव सौपुरा आ गया एवं दौलपुरा निवासी को जान से खत्म करने के लिए इनकी लोकेशन का इंतजार कर रहा था। मेरा काम पुर्ण होने से पहले पुलिस ने पकड लिया।
What's Your Reaction?






