"एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत मोक्षधाम में किया पौैधारोपण

भीलवाडा:-भैरु लाल माली
भीलवाडा।जिले की माण्डल तहसील की बावलास पंचायत के मोक्षधाम में किया पौधरोपण। बावलास ग्राम में शुक्रवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत सरपंच हेमेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस बारिस के मौसम में 51 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को मोक्षधाम में 11 पौधे लगाकर की।बावलास के भागीरथ माली ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण किया। और उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिये पौधे समाज की आवश्यकता है ।ग्रामवासियों द्वारा मोक्षधाम में छायादार पौधे लगाकर वर्षपर्यंत पेड़ की सुरक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर शंकर जाट, जगदीश शर्मा ,रतन माली, पृथ्वीराज जाट, राजेंद्र कुमार टेलर, सुरेश शर्मा, किशन आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






