अपना मित्र परिषद खटीक समाज कि बैठक आयोजित

Dec 10, 2023 - 13:11
 0  504
अपना मित्र परिषद खटीक समाज कि बैठक आयोजित
अपना मित्र परिषद खटीक समाज कि बैठक आयोजित

रामप्रसाद माली गंगापुर

गंगापुर ब्लॉक की 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बंध में गंगापुर ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया।ब्लॉक संयोजक योगेश चंदेल ने बताया कि हर वर्ष सम्पूर्ण भारत में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 25 दिसम्बर को एक ही समय पर अपना मित्र परिषद खटीक समाज के राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा से इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाता हैं जो इस वर्ष भी आयोजीत किया जाएगा।परीक्षा दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ में आयोजित होगी जो कि पूर्णतया राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के समकक्ष होगी। बैठक में परीक्षा आयोजन को लेकर आयोजन स्थल के निर्धारण,परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था,अल्पाहार-भोजन व्यवस्था, वीक्षक दायित्व,उड़न दस्ता टीम निर्धारण,पर्यवेक्षकों की व्यवस्था एंव खटीक समाज के वरिष्ठ जनों,शिक्षाविदों,व जागरूक समाजसेवकों को निमंत्रण देने जैसी व्यवस्थाओं का दायित्व सभी कार्यकारिणी सदस्यों को दिया गया। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश बुलीवाल संरक्षक हीरालाल बुलीवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार खोईवाल कोशीथल,मनीष कुमार बुलीवाल महेंद्रगढ़,प्रवक्ता दीपक दायमा,चेतन दायमा,,सचिव मुकेश कुमार चंदेल आमली,गौतम कुमार चंदेल आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow