अजमेर एसीबी की भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
परिवहन विभाग की अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंची अजमेर एसीबी टीम, लंबे समय से मिल रही थी आरटीओ उड़न दस्ते द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें, अजमेर एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर महेश पारीक सहित अन्य परिवहन कार्मिकों को लाया गया पुर थाने, आरटीओ इंस्पेक्टर द्वारा काटे गए चालान व डाटा से की जा रही मिलान, अजमेर एसीबी टीम द्वारा आकस्मिक कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन कार्मिकों को लाया गया पुलिस थाने
What's Your Reaction?






